
अनुराग लक्ष्य, 29 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
सुनकर आपको ताज्जुब तो ज़रूर हो रहा होगा की मुंबई की सरजमीन पर ऐसी ठंडक की पारा 10 डिग्री से भी नीचे चला जाए । हां यह आश्चर्य की बात तो ज़रूर है लेकिन सच्चाई भी। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त लोग कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं से काफी प्रभावित हो रहे हैं। जिसकी वजह से काम काज तो परभावित हो ही रहा है। साथ ही बहोत सारे लोगों का स्वास्थ भी साथ नहीं दे रहा है।
राज्य के कई हिस्सों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है।
महाराष्ट्र के कई शहरों जैसे कल्याण, नासिक, पूना, शोलापुर, अहमद नगर, जलगांव, नागपुर, वर्धा, यवतमाल, औरंगाबाद में कड़ाके की ठंड ने शहर वासियों को काफी दिक्कत में डाल दिया है।
मौसम विभाग ने आगाह भी किया है कि आने वाले समय में ठंडक में अभी और भी इज़ाफ़ा हो सकता है। साथ लोगों को सुरक्षित रखने सलाह भी दी है।