बस्ती२८ जनवरी थाना रूधौली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में धोखाधड़ी जैसे अपराध में फरार चल रहे अभियुक्त जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट व धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी किया गया था, को किया गया गिरफ्तार गया है।प्रभारी निरीक्षक रुधौली व प्रभारी स्वाट टीम द्वारा थाना रुधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 181/2023 धारा 419/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 1. सूरज कुमार अग्रहरी पुत्र स्व0 पवन कुमार अग्रहरी वार्ड नं0 06 निकट मन्दिर तिराहा डुमरियागंज, थाना डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त की दुकान प्रेसिडेंट मोटर्स खीर मंडी डुमरियागंज से समय लगभग 17:10 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।सूरज कुमार अग्रहरी पुत्र स्व0 पवन कुमार अग्रहरी वार्ड नं0 06 निकट मन्दिर तिराहा डुमरियागंज, थाना डुमरियागंज, जनपद सिद्धार्थनगर निवासी है।