बस्ती 26 जनवरी पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बुधवार को तीन इंस्पेक्टर सहित 9 एस आई को अलग-अलग स्थान पर तैनात किया है पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर राम प्रसाद को सोशल मीडिया सेल भेजा गया है निरीक्षक अशोक कुमार यादव को जन सूचना सेल, इंस्पेक्टर मंजू सिंह को प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ पर तैनाती की गई है वहीं पर एस आई हौसला देवी को महिला रिपोर्टिंग चौकी हरैया उप निरीक्षक जयप्रकाश मिश्र को सोनहा थाने से कप्तानगंज में तैनात किया गया है रोहित उपाध्याय एस आई को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में तैनाती मिली है अजय कुमार पांडे को पुरानी बस्ती देव मुनि सिंह सोनहा में,राजेश विश्वकर्मा कप्तानगंज, संत राज यादव थाना नगर, तेज प्रताप सिंह गौर तथा एस आई राजेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से पैकोलिया थाने पर तैनाती मिली है।