लखनऊ 25 जनवरी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के एम.एस.सी 2018-20 बैच की छात्रा जान्हवी पटेल ने भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2023 में द्वितीय रैंक हासिल की है । भारतीय सांख्यिकी सेवा भारत सरकार की कार्यकारी शाखा की केंद्रीय सिविल सेवा के ग्रुप ए के तहत एक सिविल सेवा है। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने छात्रा जान्हवी पटेल को शुभकामनाएं देते हुए उनकी इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय बताया। इसके अतिरिक्त सांख्यिकी विभाग के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों की ओर से भी छात्रा को उनकी इस सफलता पर बधाई दी गई।