आओ करें राम आराधन” का आयोजन संपन्न

हिंददेश परिवार मध्य प्रदेश इकाई द्वारा प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को यादगार बनाने के उद्देश्य से 22 जनवरी को आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम “आओ करें राम आराधना” का शुभारंभ प्रातः 7 बजे से बजरंग लाल केजरीवाल द्वारा किया गया।  भव्यता के साथ संपन्न हुए आयोजन में बारह टीमों के अंतर्गत एक सौ  बीस सदस्य और साथ ही अन्य इकतीस सदस्यों द्वारा गतिमान रहते हुए समापन रात्रि दस बजे संजय गुप्त जी आगरा द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ और आरती के साथ किया गया।
परिवार की संस्थापिका डा. अर्चना पांडे ‘अर्ची’ जी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा और कुशल संचालन हिंददेश की प्रचार सचिव ममता श्रवण अग्रवाल द्वारा किया गया। सभी बारह लोगों की टीमों के नेतृत्वकर्ता क्रमशः बजरंग लाल केजड़ीवाल, महेश जैन, संजय गुप्त, सरोज विश्वकर्मा, ममता श्रवण अग्रवाल, आशा जाकड़, मालिनी त्रिवेदी, रंजना बिनानी, गीता अग्रवाल राजस्थान, राजबाला पुंढीर, संध्या पांडे हरदा, रश्मि पांडे ‘शुभि’  डिंडोरी और सुधीर श्रीवास्तव गोंडा रहे। इन सभी के नेतृत्व में लगातार राममय भजन, गीत, व्याख्यान की प्रस्तुतियां होती रहीं।
ममता श्रवण अग्रवाल जी ने बताया कि अति शीघ्र ऐसे ही एक वृहद कार्यक्रम को “इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड” में सम्मिलित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *