बस्ती 24 जनवरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद बस्ती अयोध्या हाईवे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अभी पटरी पर नहीं आ पाई है अयोध्या बस्ती बॉर्डर पर 2 दिन से फंसे पैदल वा साइकिल सवार यात्रियों को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है जबकि वाहनों पर अभी भी रोक लगी हुई है अयोध्या में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए रोडवेज से खाली बसें भेजी जा रही हैं मंडलायुक्त समेत कई आला अधिकारी स्थित का जायजा ले रहे हैं उन्होंने पैदल यात्रियों को जाने की सहूलियत दी है राम जानकी तिराहे पर छावनी पुलिस द्वारा यातायात पुलिस की ओर से फुटहिया ओवर ब्रिज पर बैरकेटिंग कर वाहनों को अयोध्या तरफ जाने से रोका जा रहा है यात्रियों को ट्रेन व अन्य सुविधाओं का सहारा लेना पड़ रहा है