बस्ती21 जनवरी श्री राम लाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में दिन बस्ती के जिला कारागार में दीपावली मनाई जाएगी। 5000 दीपों से पूरा जिला कारागार जगमगायेगा यहां पर बंदी कैदी हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ भी करेंगे। जेल प्रशासन तैयारियों में पूरी तरह से लगा हुआ है 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था जेल पर की गई है। प्रभारी जेल अधीक्षक अपूर्वव्रत पाठक ने बताया कि शासन निर्देशों के तहत सारी तैयारियां जेल में गई हैं आपको बताते चलें कि।बंदियों की ओर से पांच हजार दीपों से पूरा जेल रोशनी से जगमग होगा। सभी बंदियो और कारागार स्टाफ में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रभारी सुप्रिंटेंडेंट ने बताया कि जेल में समय माता के मंदिर पर कैदियों की ओर से भजन कीर्तन रविवार से ही आरंभ होकर यह प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक तक चलेगा। कैदियों / बंदियों को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए शासन से तीन दिन पहले ही डीजी जेल उत्तर प्रदेश केनिर्देश प्राप्त हो गए हैं कैदी भी उत्सुक हैं इस प्रसारण को देखने के लिए ।