प्रयागराज।21जनवरी राष्ट्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पिछले नौ सालों में खादी ग्रामोद्योग विभाग ने रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री की है। नौ साल पहले खादी ग्रामोद्योग की आय 34 हजार करोड़ रुपये थी। नौ साल में यह 1.35 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उनकी प्रेरणा और आह्वान पर आज देश के युवाओं की पहली पसंद खादी के वस्त्र बन गए हैं। मनोज कुमार शुक्रवार को माघ मेले के परेड ग्राउंड में लगी खादी ग्रामोद्योग की प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि खादी के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है। हम खादी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे और इसकी खरीद का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएंगे। उन्होंने जनमानस से आग्रह किया कि वह गरीबों के द्वारा बनाए जा रहे खादी के वस्त्रों एवं अन्य उत्पादों को खरीदें। यह उत्पाद स्थानीय कामगारों के द्वारा तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मेहनत से खादी युवाओं का ब्रांड बन गया है।
उन्होंने कहा कि खादी और इसके उत्पाद आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। पीएम मोदी की मेहनत से नौ साल में खादी ग्रामोद्योग का व्यवसाय 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जी-20 सम्मेलन में गरीबों की इस खादी को पीएम मोदी ने दुनिया के प्रसिद्ध नेताओं के गले में डाला। युवाओं का भी रुझान खादी के प्रति तेजी से बढ़ा है। कपड़ों से लेकर खादी से बने अन्य उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं।
खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि समय के साथ खादी ग्रामोद्योग भी खुद को बदल रहा है। इसकी पैकेजिंग, मार्केटिंग के साथ ही साइज और रेंज आदि में बदलाव किया जा रहा है, जिससे समय के साथ खादी चल सके। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव पूरे देश को भाव विभोर और रोमांचित करने वाला है। हम सौभाग्यशाली हैं जिन्हें इस क्षण का साक्षी होने का मौका मिल रहा है।