बस्ती।18 जनवरी जिला प्रशासन हर स्तर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अच्छे ढंग से संपन्न कराने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है आपको बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में की समस्त मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। यह जानकारी डीईओ राजेश त्रिपाठी ने दी है। उन्होंने बताया कि 22 को एक्सइज एक्ट की धारा 59 के तहत शांति-व्यवस्था और 26 को गणतंत्र दिवस पर होने वाली शराब की समस्त दुकानों की बंदी जिलाधिकारी के आदेश पर रहेगी। इस बंदी के बदले किसी भी प्रकार का प्रतिफल लाइसेंसी को नहीं दिया जाएगा। अगर नियम का उल्लंघन करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।