अनुराग लक्ष्य, 9 जनवरी,
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
इसमें कोई शक नहीं कि अजय देवगन आज की भीड़ से बिलकुल अलग ही नज़र आते हैं , साथ ही उनकी फिल्मों की च्वाइस का भी कोई जवाब नहीं। फिल्म भोला की जबरदस्त एक्टिंग अभी भी लोगों के दिल ओ दिमाग पर हावी है। अब खबर यह आई है कि रेड के सफलता के बाद अब रेड 2 पर भी काम शुरु हो गया है और यह फिल्म भी दर्शकों के सामने 2024 में ही देखने को मिलेगी।
आंधी चाहे शाहरूख खान और सलमान खान की जितनी भी तेज़ हो, उससे अजय देवगन को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह उन्होंने कई बार साबित किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रेड 2 एक बार फिर रेड पार्ट वन की सफलता को दोहराएगी ।