जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोगियों में पोषण सामग्री, कम्बल का वितरण किया गया 

बस्ती। शनिवार को महामहिम राज्यपाल के मंशानुरूप जिला क्षय अस्पताल में जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी आन्द्रा वामसी द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियोें में मानक के अनुरूप पोषण सामग्री मूंगफली, भूना चना, सत्तू, गुड,गजक व च्यवनप्राश के साथ कम्बल का वितरण किया गया, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि जन सहयोग से क्षय रोग का उन्मूलन संभव है। रेड क्रास सोसायटी की पहल सराहनीय है, कार्यक्रम का संचालन करते हुये सरदार कुलवेन्द्र सिंह ने कहा कि रेड क्रास सोसायटी द्वारा जनहित में अनेक कार्य किये जाते हैं। बताया कि ठंड को देखते हुये पात्रों में रात्रि में कम्बल का वितरण किया जायेगा। पोषण सामग्री वितरण के दौरान टीबी अस्पताल के सीएमएस डा.राम प्रकाश,डा. ए.के. वर्मा, डा. आर. के. वर्मा, डा. महबूब आलम, गौहर अली, अखिलेश चतुर्वेदी मौजूद थे। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डा. वी. के. वर्मा, राजेन्द्र सिंह राजवत, कुलदीप सिंह,लाडले हैदर रिज्वी, श्याम नारायण चौधरी, विमल पाण्डेय, अफजल हुसैन, राहुल मोदी, काजी फरजान, सरदार दिपेन्द्र सिंह एडवोकेट, आदित्य, सौरभ यादव, चुन्ना प्रसाद, सैनिक कुमार, आयुष सिंह के साथ ही सना खातून, खुशबु यादव, सुफिया आजम, सोनी चौधरी व अलफिया परवेज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *