बस्ती 06 जनवरी 2024 सू.वि., वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु माटीकला बोर्ड बस्ती द्वारा अपरान्ह 1 बजे मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यकम जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इसमें बस्ती मण्डल के तीनों जनपदों (बरती, संतकबीर नगर एवं सिद्धार्थ नगर) के कुल 11 माटीकला के शिल्पकारों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। शासन द्वारा परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार हेतु 03 शिल्पकारों का चयन किया गया।
चयन हेतु विषय विशेषज्ञ आलोक शुक्ला द्वारा प्रथम पुरस्कार हेतु गणेश कुमार जनपद बरती, द्वितीय पुरस्कार छोटे लाल जनपद संतकबीर नगर एवं तृतीय पुरस्कार चन्द्र भूषण प्रजापति जनपद सिद्धार्थ नगर को चयनित किया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता को रू0-15000.00, द्वितीय पुरस्कार विजेता को रू0-12000.00 एवं तृतीय पुरस्कार विजेता को रू0-10000.00 का चेक एवं सम्मान-पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नितेश सिंह, सहायक निदेशक रेशम, अखिल भारतीय कुम्भकार महासंघ बस्ती के अध्यक्ष दिनेश कुमार, एवं संघ के प्रवक्ता हरिकेश प्रजापति, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी पी०एन० सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सिद्धार्थनगर शिवदत्त, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संतकबीर नगर लालेन्द्र सिंह एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।
———