बस्ती 6 जनवरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बाप-बेटे के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस ने आदेश पर लक्ष्मणपुर गांव निवासी पाठक उर्फ रामकिशुन व उनके पिता दयाराम के उपर यह मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। पीड़िता का आरोप है कि वह 14 सितंबर 23 को शाम को घर में अकेले खाना बना रही थी तभी पीछे आकर आरोपी रामकिशुन ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया।।