पावरलूम बुनकरों को गैर पारम्परिक सौर उर्जा का लाभ दिलाया जाएगा

बस्ती 04 जनवरी  पावरलूम बुनकरों के कल्याणार्थ ‘‘मुख्यमंत्री सौर उर्जा योजनां‘‘ हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, गोरखपुर परिक्षेत्र अरबिन्द कुमार सिंह ने बताया है कि इसके अर्न्तगत गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के पावरलूम बुनकर को पूर्व में दी जा रही विद्युत दर में परिर्वतन हो जाने के कारण विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी होने के फलस्वरूप पावरलूम पर वस्त्र उत्पादन की लागत में बढ़ोत्तरी हो गई है एवं नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में वस्त्र उत्पादन में कमी आती है।
उन्होने बताया है कि पावरलूम बुनकरों द्वारा वस्त्र उत्पादन में वृद्धि होने एवं उनकी आय बढे़ इस हेतु पावरलूम बुनकरों को गैर पारम्परिक सौर उर्जा का लाभ दिलाने, पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरों को वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने हेतु अनुदानित दर पर सौर उर्जा संयत्र प्रदान किया जायेगा। सामान्य पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लाण्ट की कुल लागत का 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान देय होगा, शेष 50 प्रतिशत या अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वयं अपने श्रोतों से अथवा बैंक से ऋण लेकर वहन करेगा।
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लाण्ट की कुल लागत का 75 प्रतिशत राज्य सरकार के अनुदान के रूप में देय होगा, शेष 25 प्रतिशत अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वंय अपने श्रोतों से अथवा बैंक से ऋण लेकर वहन करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *