डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

बहराइच 02 जनवरी। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बहराइच में संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ग्राम्य विकास, पंचायती राज व जल निगम की संयुक्त टीम परियोजनाओं का स्थलीय परीक्षण कर लें। डीएम ने निर्देश दिया कि पूर्ण परियोजनाओं को समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ग्राम पंचायतों को हैण्ड ओवर कराकर इन्हें जनोपयोग में लाया जाय। डीएम ने कहा कि क्रियाशील परियोजनाओं पर तैनात आपेरटर्स व अन्य स्टाफ का समय से मानदेय का भुगतान भी समय से कराया जाय।

अधि.अभि0 जल निगम को निर्देश दिये गये कि जिन परियोजनाओं का कार्य अनारम्भ है तो उन्हें तत्काल प्रारम्भ करा दिया जाय। डीएम ने कहाकि जिन परियोजनाओं भूमि से सम्बन्धित कोई समस्या है तो उसके समाधान के लिए एसडीएम व बीडीओ से समन्वय स्थापित कर शीघ्र से भूमि प्राप्त कर परियोजनाओं को क्रियान्वित करें। डीएम ने निर्देश दिया कि परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाय तथा पूर्ण परियोजनाओं को लोकार्पण के पश्चात जनोपयोग में भी लाया जाया। अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया शीघ्र ही जल मित्र की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर सूची उपलब्ध करा दें। बैठक का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल निगम कमला शंकर ने किया। इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डी.सी. मनरेगा के.डी. गोस्वामी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अश्वनी पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी एसडीएम वर्चुअली मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *