गोरखपुर 2 जनवरी गोरखपुर जिले के ग्राम रामगढ़ ताल के समीप मंझरिया गांव के फोर लेन के पास ट्रक की टक्कर से कार पलट गई जिसमें सवार एक युवती की मौत हो गई जबकी छः लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सभी को इलाज़ के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है लेकिन बस्ती के बिहटा मुंडेरवा निवासी ज्योति की मौत हो गई सभी परिवार के सात लोग तरकुलहा जाने के लिए निकले थे कि मंझरिया गांव के सामने फोर फोर लेन के पास कार ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित ठोकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है।