बस्ती 31 दिसंबर नए वर्ष में जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाया तो जेल जाना पड़ेगा, शराब पीकर वाहन चलाने पर भी होगी कार्रवाई नये साल के जश्न में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसे लेकर पुलिस और यातायात पुलिस की टीमें अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगी। हुड़दंगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीम बनाकर हुड़दंगियों पर कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं। रविवार शाम पांच बजे से देर रात तक टीमें रास्तों, सार्वजनिक स्थानों से लेकर होटलों व ढाबों की चेकिंग करेंगी। बताया कि यातायात पुलिस वाहनों को अनियमित तरीके से दौड़ाने व यातायात नियमों का पालन न करने के आधार पर चालान करेगी। चालकों ने शराब तो नहीं पी है इसकी ब्रेथ एनालाइजर से इनकी जांच भी कराई जाएगी। थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में चेकिंग कर ऐसी गतिविधियों पर नजर रखें।
—