सांसद खेल महाकुंभ के छठवें दिन खिलाड़ियों ने सर्दी के मौसम में दिखाई गर्मी

बस्ती। सांसद खेल महाकुम्भ 3.0 के छठवें दिन विभिन्न अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में 10 दिवसीय खेल प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। कार्यक्रम के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी पूरा समय देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।

खो-खो जूनियर बालिका के खेले गये लीग मैच बस्ती सदर बनाम बस्ती नगर खेला गया। बस्ती नगर ने बस्ती सदर को 2-0 हराया। दूसरा मैच सल्टौवा बनाम रामनगर के बीच खेलते हुए सल्टौवा ने शानदार 6-0 से रामनगर को पराजित किया। तीसरा मैच बहादुरपुर बनाम परसुरामपुर के बीच हुआ। जिसमे बहादुरपुर ने 10-0 से परशुरामपुर को धरासाई कर दिया।

कबडडी सीनियर बालिका का लीग मैच बस्ती सदर बनाम कप्तानगंज के बीच हुआ। बस्ती सदर ने धाक जमाते हुए 9-0 से कप्तानगंज को एक तरफा हराया। कबडडी सीनियर बालिका मे दुबौलिया बनाम बनकटी के बीच हुआ। दुबौलिया ने 26-0 बनकटी को हार सामना कराया। दूसरा मैच हर्रैया बनाम बहादुरपुर का हुआ। बहादुरपुर ने हर्रैया को 12-0 पराजित किया।

तीसरा मैच दुबौलिया बनाम रामनगर हुआ दुबौलिया ने 14- 0 रामनगर को करारी मात दी। वालीबाल जूनियर बालक का फाइनल मैच बस्ती नगर बनाम हर्रैया के बीच हुआ। जिसमे बस्ती नगर ने 2-1 हर्रैया को हराकर शानदार जीत का स्वाद चखा। बास्केटबाल के सीनियर बालिका फाइनल मैच मे सीनियर स्टेडियम बनाम आरएन सिंह के बीच खेला गया। सीनियर स्टेडियम ने शानदार प्रर्शन करते हुए आरएन सिंह को कडे़ मुकाबले मे 6-0 से जीत का परचम लहराया।

शतरंज के जूनियर बालक फाइनल मे शिवांश त्रिपाठी प्रथम, श्याम ललित द्वितीय एवं सुब्रत चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज जूनियर बालिका मे अकृति ओझा प्रथम, अनन्या द्वितीय एवं सृष्टि जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज सीनियर बालिका मे जया सिंह प्रथम, ईशा श्रीवास्तव द्वितीय एवं रिया चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज जुनियर बालक के लीग मैच मे देवांश ओझा ने शानदार प्रदर्शन किया।

निर्णायक की भूमिका मे अजय कुमार वर्मा, रमेश चन्द्र गुप्ता, माता प्रसाद त्रिपाठी, प्रभाकर, जगेशर अली, अविनाश चैहान, ओमकार, माधव निषाद शिव शंकर यादव, रणधीर यादव, मंजीत सिंरताज सिंह, सुनील आदि रहे कार्यालय कर्मचारी अस्मिता गुप्ता, रामकुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, अस्मिता गुप्ता, आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य निर्णायक आयोजन को सफल करने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *