अंबेडकर नगर 24 दिसंबर जनपद अंबेडकर नगर में नहरों का संचालन प्रारंभ है ,चौधरी चरण सिंह टांडा पंप नहर दिनांक 16.12.2023 से संचालित है, शारदा सहायक नहर के किमी 0 104 से निकली दरियाबाद शाखा एवं दरियाबाद शाखा के किमी0 76 से निकली फैजाबाद ब्रांच दिनांक 20.12.2023 से 400 क्यूसेक से संचालित है,फैजाबाद ब्रांच टेल किमी0 126.200 पर का पानी भी शिब्लीपुर हेड,अंबेडकर नगर जनपद में पहुंच गया है किसानों के खेतों की सिंचाई सुविधा हेतु आज दिनांक 24.12.2023 सुबह 8.00 बजे फैजाबाद ब्रांच में पानी 300 क्यूसेक और बढ़ाया गया है तथा आज शाम 200 क्यूसेक पानी दरियाबाद शाखा से बढ़ाया जाएगा उक्त बढ़ा हुआ पानी कल से जनपद अंबेडकर नगर में बढ़ा हुआ पानी मिलेगा जिससे जनपद अंबेडकर नगर के समस्त किसानों को सिंचाई हेतु कुल 900 क्यूसेक फैजाबाद ब्रांच में उपलब्ध हो सकेगा और निरंतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध रहेगी व लगातार नहरों में और बढ़ा हुआ पानी उपलब्ध बना रहेगा।