समय के अंतर्गत कार्य न पूर्ण करने वाले दो अधिकारियों का वेतन रुका

बस्ती 24 दिसंबर निर्धारित समय के अंतर्गत कार्य को  पूर्ण न करना दो यूनिट के भूमि संरक्षण अधिकारी, सिंचाई को भारी पड़ गया ।कलेक्टेªट सभागार में जल संचयन संबंधी बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दोनों अधिकारियों का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि सिंचाई के लिए पक्की गूल निर्माण करने के लिए अप्रैल में पहली किश्त मिलने के बाद भी मात्र 43.37 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है, जबकि अधिकांश कार्य जून से अगस्त तक पूरा किया जाना था। दोनो यूनिट के द्वारा कुल 55 कार्य किया जाना है, जिसमें से 8 करोड़ के सापेक्ष मात्र 81 लाख रूपया व्यय किया गया है। जिलाधिकारी ने 15 दिन में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

बाढ कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने हर्रैया तहसील में घाघरा नदी के बायें तट पर उमरिया बांध का निर्माण मई 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया है। सरयू नहर खण्ड 4 बस्ती, अयोध्या तथा गोण्डा के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है परन्तु अभी तक शतप्रतिशत भुगतान नही किया गया है। इसका तत्काल भुगतान करने का उन्होने निर्देश दिया।
नलकूप खण्ड के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि सभी 44 नलकूपों के मरम्मत एंव रख-रखाव का कार्य पूरा कर लिया गया है। नवीन राजकीय नलकूप निर्माण योजना के अन्तर्गत 40 में 18 नलकूप 50 प्रतिशत तक पूरे कर लिये गये है। शेष का कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जायेंगा। जिला योजना के अन्तर्गत 14 में से 12 नलकूपों का मरम्मत एंव रख-रखाव पूरा कर लिया गया है।
उन्होने जलनिगम ग्रामीण तथा नगरीय कुल 38 नलकूपों की तकनीकी जॉच के लिए टीम गठित करने के लिए निर्देश दिया है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 5358 किसानों के उथले, 42 किसानों के मध्यम गहरे नलकूप बनवाये जा रहे है, जिसे मार्च 2024 तक पूरा कर लिया जायेंगा। मनरेगा द्वारा 2709 के सापेक्ष 918 तालाबों का पुनरूद्धार किया गया है। 1791 में कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। भूगर्भ जल विभाग द्वारा नये पिजोमीटर की स्थापना तथा पुराने अक्रियाशील पिजोमीटर के स्थान पर नये की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने नगरपालिका बस्ती, मुण्डेरवा, बभनान, बनकटी, भानपुर में वाटरहार्वेस्टिक के कार्यो की समीक्षा किया तथा इसकी रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित तलब किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं पर शासन से धन मंगाया जाना है।
—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *