महबूबगंज अयोध्या l मया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लालपुर अयोध्या के मजरे दलेल का पूरा मे माँ काली के स्थान पर अखंड राम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया l जो विगत 20 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है l जिसमें समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है l माँ काली के पूजन अर्चन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी राकेश कुमार मौर्य द्वारा की जाती है l आयोजन कर्ता राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि ग्राम देवी होने के नाते माता काली जी की पूजापाठ किया जाता है ताकि ग्रामवासी श – कुशल रहे l ग्राम में सामूहिक पूजा पाठ और अखंड राम चरितमानस पाठ के आयोजन से सभी लोगों में एकता और भाई चारे की भावना का विकास होता है l श्री मौर्य ने बताया कि अखंड राम चरितमानस पाठ के बाद भव्य भंडारे का आयोजन और प्रसाद का वितरण किया जाता है l राम अवतार मौर्य ने बताया कि माँ काली की पूजा अर्चना इस लिए की जाती है कि हमारे गाँव में सुख शांति के साथ सम्पूर्ण विश्व में अमन चैन बना रहे l इस अवसर पर रमेश कुमार विश्वकर्मा , राकेश कुमार मौर्य , सोनू मौर्य , मयाराम मौर्य , राम अवतार मौर्य , दिलीप कुमार मौर्य , प्रेम यादव , बलराम मौर्या , अमित कुमार मौर्य , राजेंद्र प्रसाद यादव , पियूष मौर्य , नरेंद्र मौर्य , अंकित कुशवाहा , अजय मौर्य , रामकृपाल मौर्य , मोहनलाल यादव , दिवाकर शिल्पकार , अमर मौर्य , कृपाशंकर मौर्य , दीपक कुमार , प्रमेंद्र कुमार यादव , वृजेश विश्वकर्मा , राम प्रकाश साहू , श्री प्रकाश साहू , वृजेश साहू , विक्की साहू , राम आशीष मौर्य , नितेश कुमार मौर्य , गिरजेश मौर्य , शुभम मौर्य , शिवम मौर्य , विवेक मौर्य सहित सभी ग्राम वासी मौजूद रहे l