रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
पूरे इंडस्ट्रीज का होगा संपूर्ण विकास नहीं होने पाएगी किसी भी उद्यमी को कोई परेशानी
संत कबीर नगर – इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लगभग तीन करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत गेट सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए बजट स्वीकृत हुआ है इस को शुरू हो जाने से बदलेगी इंडस्ट्रीज की सूरत आज रही के दिन देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर कार्य शुरू कराया जा रहा है इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा नामित समिति के सदस्य उपयुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा की देखरेख में 6 सड़कों का मरम्मत किया जाएगा कार्य शुरू हो जाने से बदलेगी औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद की सूरत उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के के अध्यक्ष अरविंद पाठक के लगातार प्रयासों से तीन करोड़ रुपए रुपए upsida से मिलने के बाद आज जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य का शुभारंभ अध्यक्ष अरविंद पाठक ने नारियल फोड़ कर किया , लगभग पैंतीस वर्ष पूर्व स्थापित औद्योगिक क्षेत्र की बदहाली का मुद्दा जिला उद्योग बंधु,मंडलीय उद्योग बंधु एवम प्रभारी मंत्री के साथ विभागीय मंत्री तक लगातार गुहार लगाने के बाद upsida ने तीन करोड़ रुपए स्वीकृत किया जिसमे कुछ सड़कों की मरम्मत ,सार्वजनिक शौचालय,एवम गेट का निर्माण कराया जाना है अरविंद पाठक ने बताया कि upsida के द्वारा बजट दिया गया है इससे निवेशकों ,उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार, पंकज पांडे विशाल श्रीवास्तव,सतीश कृष्णानंद आदि उद्यमी मौजूद रहे