अयोध्या l भगवान राम की नगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा/ तृतीया की शुरुआत से ही पंच कोसी परिक्रमा तक निशुल्क स्वास्थय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है l आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिकित्सा शिविर का आयोजन तुलसी उद्यान अयोध्या के प्रांगण में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ सतेंद्र कुमार , श्रीमती किरण देवी, श्यामू यादव के देखरेख में चिकित्सा शिविर में करीब 220 मरीजो को निशुल्क दवा और परामर्श दिया गया l डॉ सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के चिकित्सा शिविर मरीजो की सेवा करने से बड़ी आत्मिक संतुष्टि की मिलती हैं l