लाभार्थियों को वितरित किये गये रू. 57 करोड़ के ऋण
बहराइच 21 नवम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत लेज़र रिसार्ट में अग्रणी बैंक इंडियन बैंक के तत्वावधान में आयोजित वृहद्ध ऋण संवर्धन कार्यक्रम में जनपद के समग्र आर्थिक विकास के उद्देश्य से इण्डियन बैंक अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर इंडियन बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण रोजगार सेवा संस्थान द्वारा प्रशिक्षित युवाओं एवं युवतियों द्वारा विभिन्न सफल रोजगारपरक योजनाओं के स्टॉल लगाकर आमजन को विभिन्न उत्पादों केे व्यवसायिक उत्पादन एवं रोजगारसृजन के लिए प्रेरित किया गया।
लेज़र रिसार्ट में आयोजित ऋण वितरण कार्यक्रम में इण्डियन बैंक प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एल. जैन ने मुख्य महाप्रबंधक विकास कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक लखनऊ पंकज त्रिपाठी, अंचल प्रमुख रविन्द्र सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव व उप अंचल प्रमुख निरंजन कुमार के साथ कृषि, एम.एस.एम.ई. एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं अन्तर्गत रू. 57 करोड़ के ऋण वितरित किये गये। वृहद ऋण संवर्धन कार्यक्रम में 151 एस.एच.जी. के माध्यम से 1510 महिलाओं, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 162 कृषकों े तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के 20 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि इण्डियन बैंक के द्वारा सभी वित्तीय वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्तमान में एम.एस.एम.ई. अन्तर्गत रू. 25.00 लाख तक ऑनलाइन ऋण देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसके आप्रत्याशित परिणाम प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि कोई भी ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंक पटल से व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, गृह ऋण तथा किसान केडिट कार्ड के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। श्री कुमार ने बताया कि डिजिटल माध्यम ने बैंकिंग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है।
इण्डियन बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एल. जैन ने बताया कि समृद्ध बहराइच अभियान अन्तर्गत बैंकिंग उत्पाद एवं सेवाओं को इण्डियन बैंक बहराइच अंचल के 56 शाखाओं, 250 बैंक मित्र केन्द्रों के द्वारा ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि अंचल बहराइच में अग्रणी बैंक की भूमिका को ध्यान में रखते हुए शाखाओं के विस्तार के लिए आवश्यकतानुसार स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम के अन्त में अंचल प्रमुख रविन्द्र सिंह ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री जैन एवं मुख्य महाप्रबंधक को भगवान बुद्ध एवं संभवनाथ की पावन भूमि पर आगमन तथा अंचल के सहयोग में निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कार्यकम को सफल बनाने तथा अण्डियन बैंक को सहयोग प्रदान करने के लिए उपस्थित गणमान्य अतिथियों, लाभार्थियों, ग्राहकगण का आभार व्यक्त किया। श्री सिंह ने बैंक की उपलब्धियों तथा योजनाओं को जन‘जन तक पहुंचाने के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः