निशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा स्वास्थय शिविर का महापौर ने किया भव्य उद्घाटन

 

अयोध्या l मुख्य चिकित्सा अधिक्षक के निर्देशनुसार अयोध्या मे होने वाले चौदह कोसी परिक्रमा अक्षय नवमी के साथ पंच कोसी परिक्रमा को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ संगीता भाटिया अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा दिनांक 20 नवम्बर 2023 से 27नवम्बर 2023 तक चलने वाले मेले मे निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थय शिविर का आज उद्घाटन अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा किया गया l निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ संगीता भाटिया अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी का माल्यापर्ण करते हुए किया l तत्पश्चात महापौर द्वारा फीता काटकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया l डॉ अजय कुमार चिकित्सा अधिकारी जिला होमियोपैथी श्री राम अयोध्या द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ संगीता भाटिया अयोध्या मण्डल अयोध्या को बुके भेंट कर स्वागत किया गया और आज ही डॉ संगीता भाटिया जी का जन्म दिन होने के नाते बधाई भी दिया गया l उद्घाटन के अवसर पर डॉ अनिल मिश्रा राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य अयोध्या का स्वागत डॉ भाटिया द्वारा किया गया l उद्घाटन के अवसर पर डॉ संगीता भाटिया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होमियोपैथी , आज से लगातार तीन दिनों तक चिकित्सा शिविर में डॉ विपिन कुमार पाण्डेय टांडा अंबेडकर नगर, डॉ बृजेश कुमार वर्मा चिकित्साधिकारी बनी गद्दोपुर अयोध्या, डॉ गरिमा कुशवाहा हाथिगो अयोध्या , अकलेश कुमार फार्मसिस्ट जिला अस्पताल अयोध्या, सूरज सिंह फार्मसिस्ट दलपत पुर अयोध्या, जितेंद्र कुमार श्री राम चिकित्सालय अयोध्या मौजूद रहेगे l दिलीप कुमार अयोध्या को भारी जिम्मेदारी सौपी गई है और उनको दिनांक 17 नवम्बर 2023 से 27 नवम्बर 2023 तक निशुल्क चिकित्सा शिविर में मेले की व्यवस्था हेतु तत्पर रहेंगे l इस अवसर पर डॉ संगीता भाटिया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होमियोपैथी डॉ विपिन कुमार पाण्डेय टांडा अंबेडकर नगर, डॉ बृजेश कुमार वर्मा चिकित्साधिकारी बनी गद्दोपुर अयोध्या, डॉ गरिमा कुशवाहा हाथिगो अयोध्या , अकलेश कुमार फार्मसिस्ट जिला अस्पताल अयोध्या, सूरज सिंह फार्मसिस्ट दलपत पुर अयोध्या, जितेंद्र कुमार श्री राम चिकित्सालय अयोध्या , डॉ अनिल मिश्रा राम जन्म भूमि ट्रस्ट के सदस्य अयोध्या डॉ अजय कुमार चिकित्सा अधिकारी जिला होमियोपैथी श्री राम अयोध्या , प्रदीप कुमार शर्मा जिला होमियोपैथी चिकित्सालय श्री राम अयोध्या , जितेंद्र कुमार , माधुरी व दिलीप कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *