बस्ती 19 नवंबर रुधौलीथाना क्षेत्र के कडजहना गांव में कुत्तों की झुंड ने नोच रहे हिरण के बच्चे को ग्रामीणों छुडाया और जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी | थाना क्षेत्र के कडजहना गांव में शनिवार की रात करीब 3:00 बजे गांव की योगेंद्र यादव के घर के सामने कुत्ते की झुंड ने एक हिरण के बच्चे को दौड़ा रहा था और हिरण का बच्चा योगेंद्र यादव के घर पर जाकर छिप गया शोर सुनकर योगेंद्र यादव के परिजन जग गए और कुत्ते के झुंड को खेड़कर हिरण के बच्चे को बचा लिया और हिरण के बच्चे को दूध पिलाया जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया है |