बहराइच 19 नवम्बर। शनिवार को देर शाम एम्स इण्टरनेशनल कालेज बहराइच के परिसर में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मा. गृह राज्यमंत्री भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा तथा अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने संयुक्त रूप से गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की ओर से अतिथिगण को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री द्वय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विकास की कंुजी है। केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री द्वय ने शिक्षण संस्थान का आहवान किया कि मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढाने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। मंत्री द्वय ने कहा कि शिक्षण संस्थान खोलकर लोगों को शिक्षित करना पुनीत कार्य है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः