बस्ती 19 नवंबर को केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के नव निर्वाचित संचालक मण्डल की बैठक पाण्डेय बाजार स्थित सहकारी भण्डार लिमिटेड पर अध्यक्ष पुष्पा चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता के मजबूती पर जोर देने के साथ ही धान क्रय केन्द्रों को सक्रियता से सचालित करने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि कुल 16 धान क्रय केन्द्रोें पर किसानों को कोई असुविधा न होने पाये। संस्था के सचिव राजीव लोचन पाठक ने संस्था के विकास के प्रमुख विन्दुओं की संचालक मण्डल को जानकारी दी।
बैठक में संचालक मण्डल सदस्य उर्मिला यादव, राघवेन्द्र पाण्डेय, अमरजीत सिंह, विवेक, मधुबन यादव, रामभवन शुक्ल, विघ्नेश्वर प्रसाद दूबे, रमेश कुमार, शुभम कन्नौजिया, पवन पाण्डेय, इन्द्रजीत दूबे, अमरजीत सिंह, विवेक उपस्थित रहे।