बर्बरता ऐसी कि क्रिकेट बैट से पीट पीट कर किया लुहू लुहान,,,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 18 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई , पहले क्रिकेट का बैट क्रिकेट खिलाड़ियों के हाथ में होता था या खेल के मैदान में कभी कभी किसी विवाद पर एक दूसरे के साथ बैट से भिड़ते नज़र आ जाते थे। लेकिन यहां तस्वीर कुछ इस तरह है कि महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक परिवार ने 53 वर्षीय
एक महिला और उसके बेटे को क्रिकेट बैट से पीट पीट कर लहू लोहान कर दिया।
पुलिस के मुताबिक एक शिकायत करता के आधार पर श्री निवास नगर इलाके में हुई घटना के लिए दंपति गोपाल और सपना दरक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामला यह था कि मोंटी नगर की रहने वाली संगीता राजकुमार भोंसले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं , तभी आरोपी ने उन्हें रोका और अचानक उन पर क्रिकेट बैट से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ दूरी पर चल महिला के बेटे ने बीच बचाव किया तो उक्त दंपति ने उसकी भी पिटाई कर दी। और कुछ देर तक लगातार पिटाई करते रहे जिससे महिला और उसके बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी फरार है। उक्त दंपति ने अपनी दुश्मनी किस बात पर निकाली, इसका भी कोई खास वजह अभी सामने नहीं आई है।