पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु 08 दिसम्बर तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित

 

बहराइच 17 नवम्बर। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 09 एवं 10 में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं विभागीय वेबसाइट स्कालरशिप डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर 08 दिसम्बर 2023 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु शासन द्वारा जारी नवीन समयसारिणी के अनुसार विद्यालय द्वारा मास्टर-डाटाबेस अपडेट एवं नवीन संस्थाओं को सम्मिलित करने की कार्यवाही 17 दिसम्बर 2023 तक, छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन की कार्यवाही हेतु निर्धारित तिथि 08 दिसम्बर 2023 तथा विद्यालय द्वारा मूल अभिलेख से मिलान करते हुये आवेदन को जॉंचोपरान्त अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु निर्धारित तिथि 15 दिसम्बर 2023 है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *