प्रधानमंत्री रोज़गार सजृन कार्यक्रम के तहत मॉगे गये आवेदन-पत्र

बहराइच 17 नवम्बर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल ने बताया कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्वावलम्बी बनने की इच्छा रखने वाले शिक्षित बेरोज़गार नवयुवक-युवतियॉ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी आयोग के ई-पोर्टल केवीआईसीओएनएलएएलआईएनई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर केवीआईबी एजेन्सी चयन कर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजनान्तर्गत विनिर्माण उद्योग के लिए रू. 50.00 लाख तथा सेवा उद्योग के लिए रू. 20.00 लाख तक के प्रोजेक्ट अनुमन्य होंगे।

श्री जायसवाल ने बताया कि योजनान्तर्गत सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत अनुदान तथा 05 प्रतिशत स्वयं का अंशदान देय होगा। योजना की पात्रता हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थियों के चयन में परम्परागत कारीगरों, ग्रामोद्योग विषय को लेकर उत्तीर्ण आई.टी.आई, पालीटेक्निक, एम.बी.ए., बी.बी.ए. तथा प्रशिक्षित एवं अनुभवी अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक प्रपत्रों यथा पासपोर्ट साईज़ फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति एवं जनसंख्या प्रमाण-पत्र के साथ विभागीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय अथवा उनके मो.न. 9580503159 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *