लखनऊ(आरएनएस) । राजधानी के शहीद पथ पर सुबह तेंदुए को लेटा देखा तो हड़कंप मच गया। जब तेंदुआ काफी देर तक कोई हरकत नहीं किया तो हिम्मत जुटा का किसी तरह से जैसे-तैसे उसके पास पहुंचे तो देखा तो वह कुचला हुआ था और मौत हो चुकी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में जंगल से भटक कर शहर की तरफ आ गया और किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग भी यह सोच कर परेशान है कि जहां पर हादसा हुआ है उसके पास पास दूर तक कोई बड़ा जंगल नहीं है। ऐसे में तेंदुआ कहां से निकलकर रोड पर आग गया। बुधवार सुबह जब उतरेठिया से अंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर शहीद पथ पर एल्डिको के पास से गुजरे तो वहां पर एक लेटा हुआ तेंदुआ दिखा तो लोगों को होश उड़ गए। पास जाकर देखा तो तेंदुआ मरा हुआ था। उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। निशान देखकर ऐसा लग रहा था किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को उठाकर ले गई।