बस्ती 13 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के हड़िया गांव में नव विवाहिता ने अपनी नाइटी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के हड़िया गांव निवासिनी संजू पत्नी इंद्रजीत चौहान 27 वर्ष जो अपने कमरे के सटे खाली पड़े जेठ के कमरे के बेड के ऊपर के लगे पंखे में नाइटी मैक्सी को फंदा बनाकर अपने जीवन को समाप्त कर दिया। बीते दीपावली की रात अपने पति इंद्रजीत सांस प्रेमा देवी व जेठ के बेटे गौरव के साथ देर रात तक दीपावली को हंसी खुशी के साथ मनाया और देर रात मृतिका संजू अपनी मां सुनर पति भाई रमेश रामनरेश मौसी का लड़का आकाश से वीडियो कॉलिंग करके बात की उनके अनुसार भी संजू काफी खुश थी दीपावली मनाने के बाद दोनों पति-पत्नी अपने कमरे में सोने चले गए कुछ देर बाद मृतिका संजू अपने पति से कहीं की आज में मम्मी के साथ सोने जा रही हूं यह कह कर अपने कमरे से चली गई पर अपनी मम्मी के कमरे में न जाकर जेठ के खाली पड़े कमरे में सोने चली गई और रविवार की भोर में जेठ का लड़का गौरव 8 वर्ष जगा तो देखा की चाची पंखे के सहारे लटक रही हैं तो उसने शोर मचाया पूरे घर वाले इकट्ठे हो गए और घर में रोना धोना पड़ गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।