रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर।दीपोत्सव के महापर्व दीपावली की पूर्व संध्या पर बिजोरा चौकी प्रभारी पप्पू गुप्ता ने बिजौरा चौकी पर क्षेत्रीय पत्रकारों के साथ एक आवश्यक बैठक की । जिसमें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की जहां शुभकामनाएं दी गईं। वहीं पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । इस दौरान बिजोरा चौकी प्रभारी पप्पू गुप्ता ने कहा की पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। ऐसे में पत्रकारों साथियों का पूर्ण दायित्व बनता है कि जहा पर भी असामाजिक कार्य घटित होते हैं तो उसको लेकर पुलिस को त्वरित सूचना देने के साथ-साथ अपनी लेखनी के माध्यम से क्षेत्र में व्याप्त कमियों को दूर करने का कार्य बखूबी पत्रकार साथियों द्वारा किया जाता है। बैठक में इस मौके पर बिजौरा चौकी पुलिस सहित वरिष्ठ पत्रकार डॉ पी एस पांडे,मान्यता प्राप्त पत्रकार रवि प्रकाश पाण्डेय, रिंकू पांडे सहित अन्य पत्रकारों की मौजूदगी रही।