प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक 

बहराइच 10 नवम्बर। आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर पूरी सजगता व सतर्कता बरतें। त्यौहारों के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं जलापूर्ति के माकूल बन्दोबस्त भी किये जायें।

विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिले की प्रगति एवं उपलब्धि को अद्यतन रखा जाय। कम अंक प्राप्त करने वाले विभागों की समीक्षा की जाय। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित कराएं। परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देश दिये गये कि दीपावली के शुभ अवसर पर जिले में स्थापित सोलर स्ट्रीट लाईटों को क्रियाशील रखें। प्रभारी ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं अन्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि समय से लाभार्थियों के खातों में भेज दी जाय। इन्वेस्टर समिट के अवसर पर एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाय।

प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराते हुए की गई कार्यवाही से उन्हें भी अवगत करायें। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित करते हुए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक के माध्यम से प्राप्त हुए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीएम ने प्रभारी मंत्री को अंगवस्त्र व ओडीओपी का स्मृति चिन्ह तथा पौध भेंट किया। जबकि अन्य जनप्रतिनिधियों को पौध भेंट किया गया। बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री ने अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के उकेरी गई रंग बिरंगी रंगोली का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर एम.एल.सी. पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीएफओ संजय शर्मा, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व अन्य अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *