सूर्या एकेडमी में धनतेरस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय ने रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए सभी हाउस टीम को किया सम्मानित*

-*प्रभु श्री राम माता जानकी और बजरंगबली के नारों के साथ गुंजा पूरा सूर्या केंपस*

-प्रभु श्री राम माता जानकी और बजरंगबली के आरती में विद्यालय के एमडी डॉक्टर उदय के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी के पूरा विद्यालय परिवार हुआ सराबोर*

संतकबीरनगर:-दीपावली पर्व के पहले धनतेरस के अवसर पर संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी मे रंगोली, दिया व कैंडल प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा 12वीं तक के चारो हाउस के क्रमशः रेड, ग्रीन, ब्लू तथा येलो हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रंगोली के तमाम विषय रहे। ‘अयोध्या श्रीराम मंदिर’ की अद्भुत छवि के साथ आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रतियोगियों ने पूरे मन से अपनी कला को धरातल पर उकेरा था जो प्रतियोगियों की क्षमता को दर्शाता दिखा।

वहीं दीया प्रतियोगिता’ में कक्षा 4 और 6 के विद्यार्थियों ने ‘सामाजिक बुराइ’ विषय पर तथा ‘कैंडल प्रतियोगिता’ में कक्षा 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण’ एवं ‘नारी सशक्तिकरण’ विषय पर समाज को एक अच्छा संदेश दिया।

प्रतियोगिता के बाद एकेडमी परिसर का नजारा देखने लायक था, एकेडमी मानो अयोध्या जैसा दिख रहा था, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान जी के भेष भूषा मे बच्चोँ के साथ चल रहे एकेडमी के बच्चोँ ने जयश्री राम के नारों से पूरा एकेडमी परिसर गुंजायमान रहा। इस दौरान भगवान की भेष भूषा मे नजर आने वाले बच्चोँ की एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एकजक्यूटिव MD श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसपल शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, शुभी देवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, जी पी एस पीजी कॉलेज के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव ने आरती उतारी। इसके बाद एकेडमी के शिक्षकों और अन्य स्टॉफ के अलावा मीडिया बंधुओ के सम्मान मे एक कार्यक्रम का आयोजन MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के केबिन मे आयोजित हुआ जिसमे वक्ताओं ने दीपावली पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार पवन श्रीवास्तव ने स्वरचित गजल के माध्यम से सभी को दीपावली की बधाई देते हुए संस्थान के प्रबंध तंत्र की जमकर तारीफ़ की। एकेडमी के MD डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि सबके सुख दुख मे सम्मलित होकर मानवता का परिचय देने वाले डॉ उदय जैसे लोग विरले ही होते हैं जो न सिर्फ संस्थान के कर्मियों के हितों का ख्याल रखते है बल्कि समाज के सभी जरूरतमंद लोगों के काम आते हैं। वहीं

विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि दीपावली प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में ज्ञान के प्रकाश को प्रज्ज्वलित करने के लिए मनाई जाती है। जीवन में बहुत से पहलू होते हैं, जिसके प्रत्येक पहलू में आपके ध्यान तथा ज्ञान के प्रकाश की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि दीपावली एक बहुत ही सुंदर पर्व है जो अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है और इसी तरह हमारे जीवन में भी खुशियों का उजाला भर देता है। यह त्यौहार आपसी रिश्ते को मजबूत करता है और छोटी-मोटी मनमुटाव दूर करके रिश्तो में मिठास भरता है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को मिष्ठान एवं उपहार प्रदान करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *