अयोध्या l आज जनपद-अयोध्या के मसिनिया चौराहा,मऊ शिवाला में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक के नेतृत्व में नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया,शोध प्रमुख मधु पाठक ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो साथ ही कहा कि जब मुख्यमंत्री ही महिलाओं के प्रति ऐसी संकीर्ण मानसिकता रखते हैं तो ऐसे में महिलाओं के प्रति उनकी क्या विचारधारा है वह सबके सामने है मातृशक्ति पर टिप्पणी करने वाले नीतीश कुमार की बुद्धि असंतुलित हो गयी है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ऐसी अशोभनीय टिप्पणी की कड़ी निन्दा करती है एक ओर जहां प्रधानमंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी महिलाओ को सम्मान देने का कार्य कर है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महिलाओं पर टिप्पणी अत्यंत दुखद व निंदनीय है।पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से नीलम पांडे, माया देवी, चेतना पांडे,बृहस्पति पांडे,मंजू दुबे,अमिता दुबे,कोमल, कामना पांडे, ऊषा,मीना देवी,कविता,रमा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।