अयोध्या आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS द्वारा भिक्षा मांग कर संजय सिंह जी की गिरफ्तारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया छात्र नेता नीलेश चतुर्वेदी ने कहा कि जिस प्रकार से देश की सभी संपत्तियों को मोदी जी एक व्यक्ति अडानी को देने का काम कर रहे हैं जिस प्रकार से देश में रोजगार को समाप्त किया जा रहा है सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है चाहे वह एयरपोर्ट हो रेलवे हो बैंक हो या कोई भी सरकारी संस्था सभी को मोदी जी अडानी को दे रहे हैं इसलिए देश की सभी संपत्ति समाप्त हो गई है देश का विकास रुका हुआ है देश के विकास हेतु आज हम लोग भिक्षा मांग कर यह पैसा प्रधानमंत्री को भेजेंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव रितेश सिंह महानगर अध्यक्ष कुलभूषण साहू हरिशंकर तिवारी अखिलेश गौतम विशाल विजेंद्र छात्र मौजूद रहे।