कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभ

बस्ती। 8 नवंबर कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह के अंतर्गत अंतर्विभागीय त्रिदिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारम्भ हुआ जिसमें संस्थान के सभी विभागों के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। स्पर्धा 2023 की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मण्डल पी० के० शुक्ला, चेयरमैन करमा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह ओम नारायण सिंह, सी०ई० ओ०अंशू सिंह गौतम, संस्था प्रबंधक नीता सिंह तथा मंचासीन सदस्यों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके  किया। इसी कड़ी में संस्थान के संगीत शिक्षक  सूरज सर ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें उनकी  सहयोगी के रूप में सृष्टि गुप्ता ने अपनी टीम के साथ महती भूमिका का निर्वहन किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी  में मुख्य अतिथि ने  प्रतिभागियों के समक्ष उद्बोधन भाषण प्रस्तुत किया साथ ही स्पर्धा की शानदार शुरुआत फीता काटकर लिया। इसी कड़ी में खेल-प्रशिक्षक आशुतोष मिश्रा ने सपना पाण्डेय का सहयोग प्राप्त कर प्रतिभागियो को प्रतिज्ञा दिलायी। मौके पर  प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों  तथा शिक्षकों ने बच्चों को अभिप्रेरित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
अगली कड़ी में प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट तथा मशाल प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम भी औपचारिक शुरुआत की। प्रतियोगिता का सफल संचालन संस्थान अंतर्गत पीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राध्यापक मोईन अहमद तथा उनकी सहयोगी प्राध्यापिका श्रुति ने किया।
स्पर्धा 2023 की शुरुआत में सर्वप्रथम 100 मी०  रेस रखी  गई तत्पश्चात कबड्डी, खो-खो, 400 मी. रेस, शाटपुट, भालाफेंक, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताओं को क्रमवार रखा गया। विजयी प्रतिभागियों में
100 मीटर की रेस में प्रथम स्थान पर अभय  प्रताप तथा मुस्कान रहीं, दूसरे स्थान पर अंजनी तथा शिवम रहे वहीं तृतीय स्थान पर सुमन तथा दिलशाद अहमद रहे। कबड्डी प्रतियोगिता  फॉर्मेसी तथा बीएड विभाग में हुई। जिसमें बीएड विभाग विजेता रहा। खो खो में नर्सिंग कॉलेज के बच्चे विजेता रहे। 400 मीटर रेस में अभय प्रताप प्रथम अंजू यादव सेकेंड, तथा विपिन तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट में अमन चौधरी प्रथम, करण हुसैन दूसरे, तथा तृतीय स्थान पर  अनंत मोहन पांडे रहे। भाला फेंक में अमन चौधरी प्रथम, सुहेल अहमद दूसरे तथा कृष्ण तृतीय स्थान पर  रहे। आज के अंतिम खेल डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर अनंत मोहन पांडे, दूसरे स्थान पर  सुहेल अहमद तथा तृतीय स्थान पर रामायण रहे।  प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर संस्थान के समस्त विभागों प्राचार्यो  में बीएड विभाग से डॉ प्रतिभा सिंह, फॉर्मेसी से  नीलेश गुप्ता, पीजी कॉलेज से डॉ मुकेश मिश्र, नर्सिंग कॉलेज से  मुत्थु कुमार, ओमनी से अशीष त्रिवेदी, बीटीसी से रघुनाथ पाल  ,  शिक्षकगण, मीडिया बंधु तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं समस्त छात्रा- छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *