अनुराग लक्ष्य, 8 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
इंसानी जिंदगी और उसके सपने जब धू धू कर नफरत की आग में जलने लगते हैं, और बम धमाके से उनकी नींद और दिन के सुकून में खलल पड़ता है तो इंसान की दिनचर्या तहस नहस हो जाती है। इसी हालात से निपटने के लिए पिछले दिनों केरल ब्लास्ट और मराठा आरक्षण के मुद्दे पर पश्चिम महाराष्ट्र में फैली हिंसा के मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय और उनके नेताओं के निवास स्थान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
बताते चलें कि पिछले दिनों केरल के प्रार्थना सभा में हुए सीरियल बम धमाके को लेकर प्रशासन का ध्यान इस ओर गया, जिसके मद्देनजर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने संघ मुख्यालय से लेकर धार्मिक और अति महत्वपूर्ण स्थानो की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
मराठा आरक्छड़ की वजह से पश्चिम महाराष्ट्र में बराबर हिंसा हो रहीं है। जिससे निपटने के लिए बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाके में भी निगरानी बढ़ा दी गई है। जिससे फैली हिंसा और आराजगता पर काबू पाया जा सके ।