संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आरसीसी महाविद्यालय के कैंपस में सांस्कृतिक लोक उत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में विजयभारती व नाजिया को रंगोली अर्चिता, अंजली, प्रीति को सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत, अर्चिता बरनवाल को दहेज गीत, रत्नाकर को शिव विवाह गीत के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गोपी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य मुकेश चन्द्रा, प्राध्यापक मयंकमणि त्रिपाठी,राजकुमार पटेल, प्रतिभा त्रिपाठी आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। लाल जी श्रीवास्तव, आदर्श आदि ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।