बस्ती 7 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के भीटी माफी गांव के पास नदी के किनारे पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के दिलीप शर्मा महुली जिला संत कबीर नगर निवासी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नदी के किनारे पेड़ से लटकता हुआ मिला ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल लालगंज पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया है ,पुलिस का मानना है कि हत्या या आत्महत्या का मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही जान जाना जा सकता है पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच भी कर रही है।