लवकुश सिंह अनुराग लक्ष्य संवाददाता
बस्ती 7 नवंबर त्योहार के आते ही नकली सामानों की बिक्री में तेजी आने लगती है जहां तक दीपावली का सवाल है नकली खोया नकली दूध से बनी मिठाइयां जीवन के लिए घातक हो सकती है इसलिए दीपावली के पर्व पर आप जानी पहचानी दुकान से जहां पर गुणवत्तायुक्त मिठाइयां मिलती होवहीं से खरीदें क्योंकि आज के दौर में शुद्धता को परखना काफी मुश्किल है मेरी समझ में नहीं आता की शहर में डेरिया कम है उसके अनुपात में दूध की सप्लाई बहुत ज्यादा है तो आख़िर इतना दूध का उत्पादन कैसे होता है और मिठाई की दुकान पर इतनी ज्यादा बिक्री दूध से बनी मिठाइयों की कैसे हो पाती है यह सवाल बहुत गंभीर है क्योंकि व्यवसायी दिन-रात नकली मिठाई बेच कर बहुत बरसों से मालामाल हो रहे हैं इसमें कई बार ऐसा हुआ है की मिठाइयों के खाने से लोगों की तबीयत भी खराब हो गई है आपको बताते चलें कि जिला प्रशासन दीपावली और होली के पहले छापा डालकर अनेकों बार नकली खोया बरामद किया है नकली सामान बेचने वाले समाज के लिए घातक है इसलिए आपसे अनुरोध है कि अगर हो सके तो कुछ मिठाइयां घर पर ही बना ले अगर ऐसा नहीं है तो दुकानों से खरीदते समय मिठाइयों को देखभाल कर ही खरीदे इधर स्वास्थ्य विभाग ने त्यौहार में बीमारी से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है सरकारी अस्पतालों में दीपावली और छठ पूजा तक 100 बेड रिजर्व किए गए हैं जिससे अगर किसी की तबीयत खराब हो तो उसका तत्काल उपचार किया जा सके। तो आप दीपावली त्यौहार में नकली सामान बेचने वालों से सावधान रहें और जांच पर कर ही खाने वाली चीजों को खरीदें।