रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘डाक्टर्स फार यू’’ संस्था द्वारा गोद लिए गये 25 टी0बी0 मरीजो को पोषण किट का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने मरीजों को पोषण किट वितरित करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दिया तथा कहा कि इलाज को अधूरा ना छोडंे और पोषण सहायता व डी बी टी का समुचित उपयोग अपने पोषण आहार हेतु करे।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा एस0डी0 ओझा, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, जिला कार्यक्रम समन्वयक, एसटीएस मगहर तथा डाक्टर्स फार यू संस्था से अभिजीत आनन्द, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सज्जन कुमार सिंह, नवीन कुमार आदि उपस्थित रहे।