सभी तहसीलों में ट्रैक्टर बेस्ड कैटिल कैचर संचालित किए जाएं-जिलाधिकारी

बस्ती 6 नवम्बर पशुपालन विभाग द्वारा संचालित निराश्रित 2500 गोवंशीय पशुओं को पकड़ कर गोआश्रय स्थल में रखने का अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने निर्देश दिया है कि सभी तहसीलों में ट्रैक्टर बेस्ड कैटिल कैचर संचालित किए जाएं, प्रत्येक दिन अभियान संचालित करके 31 दिसंबर तक लक्ष्य को पूरा करें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियान की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम का नंबर प्रचारित-प्रसारित किया जाए ताकि आम आदमी भी छुट्टा पशुओं के संबंध में सूचना दे सके।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में वास्तविक छुट्टा गोवंशीय पशुओं की सूची तैयार करें। अभियान की समाप्ति पर इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि अब क्षेत्र में कोई भी गोवंशीय पशु नही है। इस कार्य में सभी पशु चिकित्साधिकारी भी सक्रिय सहयोग करते हुए पशुओं का संरक्षण के साथ-साथ उनके इलाज, टीकाकरण, टैगिंग का शतप्रतिशत कार्य पूरा करायें।
उन्होने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड तथा कायाकल्प योजना के तहत सभी कार्य समय से पूर्ण करायें।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. कुशवाहॉ ने बताया कि जनपद में लगभग 2500 निराश्रित गोवंश है, जिनको संरक्षित करने की कार्यवाही अभियान के दौरान की जा रही है। उन्होने बताया कि 5 नवम्बर तक 70 पशु संरक्षित किए गये है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, उप जिलाधिकारी शत्रुघन पाठक, आशुतोष तिवारी, डा. शिवमूर्ति साहनी, सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा पशुचिकित्साधिकारी उपस्थित रहें।
————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *