भगवान राम का नाम ही ऊर्जा का भंडार – महापौर गिरीशपति त्रिपाठी

 

अयोध्या l जब देश ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से चपेट में था मानसिक रूप से भी परेशान था ,ऐसे समय में पूज्य गुरुदेव भगवान तीन कलशा तिवारी मंदिर के महंत वर्तमान महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने “हृदय में राम”का आध्यात्मिक परिचय समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जिससे लोगों को मानसिक रूप से बल प्रदान हुआ। हृदय में राम एक आध्यात्मिक परिचय है कि भगवान श्री राम सबके हृदय में रहते हैं केवल और केवल समझने की आवश्यकता है। पूज्य गुरुदेव भगवान अब तक डेढ़ सौ एपिसोड से अधिक करके करोड़ों लोगों की चेतन को जागृत किया है।गुरुदेव महंत गिरीश त्रिपाठी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया हृदय में राम एपिसोड सभी को मानसिक मजबूती प्रदान करता है और जब व्यक्ति मानसिक रुप से मजबूत होगा तब कोई भी काम उसके लिए असंभव नहीं लगेगा, तनाव मुक्त होकर नए ऊर्जा के साथ नए समाज के निर्माण में अपना योगदान देगा, यही हृदय में राम का लक्ष्य था और यह पूरा हो रहा है। 16 नवंबर से “हृदय में राम ” पुनः प्रारंभ हो रहा है, सहयोग के लिए आप सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त करता हूं। जो मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम आप सब ने किया है। हृदय के राम के माध्यम से अलग-अलग विषयों पर राम की व्याख्या करके युवाओं को भी मोटिवेट करने का कार्य हुआ है और इससे लाखों युवा प्रेरित हुई है इसीलिए पुनः ह्रदय में राम 16 नवंबर से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मंडल आयुक्त गौरव दयाल जी के साथ नगर आयुक्त विशाल सिंह ने भी अपनी बात रखी। इस अवसर पर रवि तिवारी, शाश्वत पाठक, श्रीनिवास शास्त्री, विपीनेश पांडे रमेश गुप्ता राना विनोद पाठक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *