रुधौली बस्ती 6 नवम्बर आगामी दिवाली त्यौहार को लेकर पटाका/विस्फोटक पदार्थों के भंडारा, विक्रय, परिवहन ,अवैध फैक्ट्री के संचालन के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मय पुलिस बल के साथ कस्बा रुधौली में फरीदा खातून,रहमान की पटाखे की दुकान व भंडारण का चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान स्टॉक रजिस्टर,लाइसेंस, की वैधता आदि का मानक के अनुसार मिलान किया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया ।