नगर पंचायत रुधौली में विद्युत उपकेंद्र स्थित है अभी कुछ माह पूर्व रुधौली–भानपुर मार्ग पर सड़क का चौड़ीकरण हुआ था जिसमें उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए लगे विद्युत पोलों को हटाने हेतु आदेश पारित किया था।लेकिन वह आदेश सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया। भ्रष्टाचार इस कदर है कि लोग बिजली काटने के डर से शिकायत करना बंद कर दिए। ताजा मामला नगर पंचायत कामता प्रसाद नगर वार्ड के निवासी प्रमोद कुमार पांडे ने उपजिलाअधिकारी रुधौली को लिखित शिकायती पत्र देकर होने वाली घटनाओं की जानकारी व मार्ग चौड़ीकरण होने के बाद विद्युत पोल सड़क से दूर करने की शिकायत की है। पीड़ित प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि सड़क के बीचो-बीच विद्युत पोल होने की वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के कर्मचारियों से की गई थी लेकिन सुनवाई तो दूर मौके पर पहुंचना भी उचित नहीं समझा। पीड़ित मजबूर होकर तहसील समाधान दिवस के दिन पहुंचकर शिकायत की है। इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की कोशिश की गई तो फोन उठाना उचित नहीं समझा।