उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में निर्माण कार्यो में अनियमित्ता बरतने वाले 13 ठेकेदारों को चिन्हित करके बुधवार को उनकी फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने उनके फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने का निर्देश प्रदान किया है।
आधिकारिक सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी अन्द्रावामसी के निर्देश पर निर्माण सहित अन्य कार्यो मे लापवाही बरतने के मामले मे मेसर्स गोविन्द माधव, जर्नादन पाठक खरहटिया, मेसर्स शिव कान्स्ट्रक्शन, महेन्द्र प्रताप सिंह कटरा, मेसर्स एटी कान्स्ट्रक्शन, शिव शक्ति कम्पनी,मेसर्स चैधरी कान्स्ट्रक्शन, मेसर्स तारा कान्स्ट्रक्शन, मेसर्स शिक्षा शक्ति, प्रेमसागर गुप्ता गौरा, जय प्रकाश, सतेन्द्र बहादुर सिंह, मेसर्स संजय सिंह को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये हैं।