अयोध्या l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में प्रतिदिन हजारों तीर्थ यात्री ,पर्यटक एवं श्रद्धालु यहां सरयू स्नान , दर्शन ,पूजन के लिए आते हैं। जिन्हें अयोध्या का पुरोहित समाज बिना सरकारी वेतन के आने वाले राम भक्तों को हर प्रकार की सुविधा , दर्शन पूजन इत्यादि करवाता है। जिसको लेकर श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के बैनर तले पुरोहित समाज की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला प्रशासन की उपेक्षा के चलते कई तरीके से तीर्थ पुरोहित समाज का उत्पीड़न जारी है । जिसके संबंध में कई मुद्दों पर चर्चा विचार विमर्श हुआ व निर्णय लिया गया। श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया सरयू घाट से छान छप्पर हटा दिया गया। आने वाले यात्री पुरोहित समाज एवं पर्यटक चिलचिलाती धूप में बैठने को मजबूर हैं । जिसके चलते कई लोग बीमार हो रहे हैं । तीर्थ पुरोहित समाज के वृद्ध असहाय एवं गरीब लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड इत्यादि की सुविधा नहीं प्रदान किया गया है । टेढी बाजार स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र पुरोहितों को आवास न देकर अपात्र बाहरी व गैर जनपदों के लोगों को सुविधा शुल्क के आधार पर आवास आवंटन कर दिया गया। श्री अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने आगे बताया । अयोध्या धाम तीर्थ पुरोहित समाज सेवा ट्रस्ट हमेशा जिला प्रशासन के उपेक्षा व शोषण का शिकार हुआ करता है। जिला प्रशासन से लेकर शासन तक होने वाली बैठकों में प्रतिनिधित्व करने हेतु कभी बुलाया नहीं गया। उपेक्षित रखना तीर्थ पुरोहित समाज के मान सम्मान के खिलाफ हैं । जब-जब चुनाव आता है। तो सत्ता पक्ष के बड़े-बड़े नेता आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। चुनाव के बाद इनका कोई सुध लेने वाला नहीं है । अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने कहा आने वाले चुनाव में जनप्रतिनिधि शसर्त बात के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा । सरयू स्नान घाट से लेकर मठ मंदिर तक प्रवेश समाज का स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का शोषण जारी है।
आज के बैठक में उपाध्यक्ष सुनील पांडे महामंत्री ओम प्रकाश पांडे कोषाध्यक्ष नंदलाल पांडे राहुल पांडे दिलीप पांडे आदि दर्जनों वरिष्ठ तीर्थ पोहित गण मौजूद रहे।